Younger Brother Fired At Elder Brother Family In Bahadurgarh| घर में घुसकर की अंधाधुंध फायरिंग

2022-04-26 11

#Bahadurgarh #Murder #Firing #GunShot
Bahadurgarh में एक शख्स ने अपने ही Elder Brother और उसके Family के लोगों पर indiscriminate firing कर दी। Gun Shot लगने से उसके Brother की Death हो गई, जबकि परिवार के 3 सदस्यों के अलावा एक पड़ोसी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को पहले शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया।